बाड़मेर । 20.12.2024 । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन को लेकर आयोजित होने वाला जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह 29 दिसम्बर रविवार को श्री गुणसागर सूरी साधना भवन के पावन प्रांगण में श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश मूथा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा ।
मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल रही प्रतिभाओं का मेडल सम्मान समारोह 29 दिसम्बर रविवार को श्री गुणसागर सूरी साधना भवन में दोपहर 1.00 बजे श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ के अध्यक्ष श्री रमेश मूथा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा । इस समारोह में शिक्षा सत्र 2021-22 के प्रतिभावान विद्यार्थियों व वर्ष 2021 से 2024 तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल रहे युवाओं का सम्मान व अभिनन्दन किया जायेगा । समारोह में तकरीबन 125 से अधिक जैन प्रतिभाओं को मेडल सम्मानित किया जायेगा ।
मंच सचिव मुकेश बरड़िया ने बताया कि मंच का 22वां मेडल सम्मान समारोह श्रद्धेय श्री कन्हैयालाल-श्रद्धेय श्रीमती लेहरीदेवी की स्मृति में श्री गेनीराम-सुमित्रादेवी, श्री सुरेशकुमार-उषादेवी, श्री प्रवीणकुमार-कवितादेवी, मिली कोजोणी धारीवाल परिवार बाड़मेर-मुम्बई के सौजन्य से आयोजित हो रहा है । जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह को प्रेरक, भव्य व स्मरणीय बनाने को लेकर मंच अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा के नेतृत्व में वहद् स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
मुकेश बोहरा अमन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
जैन जागृति मंच, बाड़मेर