जनकपुरी, लाजवंती, सागरपुर, नांगल राया तथा आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है कि अपने क्षेत्र में असीम पब्लिक स्कूल (डी-1 जनकपुरी में) पिछले 35 वर्षों से छोटे बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित, एवं संस्कारी अध्यापकों की देखरेख में स्कूल के बच्चों को पनपाकर आगे बढ़ने में मदद करते आ रहा है. श्रीमती मंजु कत्याल जी के कुशल प्रशासन में स्कूल की नीव में संस्कार, देशभक्ति एवं इश्वर भक्ति कूट कूट कर भरी है . वह वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं. समय के साथ कदम मिलाते हुए उन्होंने इस वर्ष उन्होंने नयी मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया और युवा हाथों में इसकी बागडौर सौप दी तथा असीम स्कूल का नाम बदल कर KINDERJOY (playway school) कर दिया. आज बच्चों को खेल खेल में सीखने में काफी अच्छा लगता है. नाम बदल कर युवा प्रबंधन के साथ लोगो का अच्छा रुझान प्राप्त हो रहा है
13 जनवरी को KINDERJOY (playway school)स्कूल में बड़े उत्साह के साथ लोहरी का त्यौहार मनाया गया, असीम पब्लिक स्कूल का यह नया रूप काफी पसंद किया जा रहा है