आज कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा है। सरकार अपने स्तर पर लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। वहीं कुछ लोग चुपचाप राष्ट्र सेवा में लगे हैं। इन्ही में से एक हैं नरसिंहपुर जिले के चौगान अंचल में छोटे से गांव कल्याणपुर में रहने वाले 65वर्षीय कन्हैया लाल नामदेव। कन्हैया टेलर्स के नाम से चौगान अंचल में मशहूर कन्हैया लाल नामदेव ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। पेशे से सिलाई करने वाले कन्हैया लाल नामदेव प्रतिदिन मास्क बनाकर लोगों को कोरोना से लड़ने की प्रेरणा दे रहे हैं।।