Doctor Sudhir Singh
माननीय प्रधान मंत्री का राष्ट्र से आह्वान है,
उसका अनुपालन ही उनके प्रति सम्मान है.
आइए!इस अभियान को सफल बनाए हम,
‘कोरोना’ वायरस का इसमें छिपा विनाश है.
5 अप्रील,रविवार को ठीक नौ बजे रात्रि में;
‘सामाजिक दूरी’ का मन से पालन करना है.
आवास के अंदर नौ मिनट तक अंधेरा रख,
घर के बाहर मोमबत्तीऔर दीया जलाना है.
एक सौ तीस करोड़ जागरुक भारतीय को,
इस राष्ट्रीय महायज्ञ में दिल से भाग लेना है.
आध्यात्मिक-चेतना की दिव्यता देखते ही,
‘कोरोना’ को यहां से नंगे पांव भाग जाना है.
प्रकाश के सामने अंधकार नहीं ठहरता है,
सामूहिक-शक्ति को देख शत्रु थर्रा जाता है.
हमारी एकता का प्रतीक है पूर्ण लॉकडाउन,
एकजुटता से पूरा देश सुखी-समृद्ध रहता है.