जी हां साथियों यह कोरोना रूपी विपदा जिससे पूरा विश्व परेशान है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है , आज हम देख रहे हैं की १० लाख से अधिक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हैं हालाँकि भारत में शुरू से ही सजगता बरती गयी पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू रखा गया जिसमे पुरे देश ने एकजुटता दिखायी और तुरंत बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर दी जिसका सम्पूर्ण देशवासी साथ दे रहे हैं , लेकिन इस लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों तथा रोज के खाने कमाने वालों के लिए बहुत भारी किल्लत हो रही है जिसके लिए प्रत्येक क्षेत्र की सामाजिक संस्थाएँ तथा समाजसेवियों ने आगे बढ़कर उन परेशां व्यक्तियों की मदद हेतु जरुरी सामान बांटकर देशभक्ति , मानवता का परिचय दिया । श्रीचौरासिया ब्राह्मण समाज के लिए भी यह गौरव की बात है की अखिल भारतवर्षीय श्री श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत ) ने राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री डी डी शर्मा जी , राष्ट्रिय महामंत्री श्री प्रदीप शर्मा अधिवक्ता , ने अपनी समस्त कार्यकारिणी की और से प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद हेतु घोषणा कर अपने समाज से सहयोग हेतु आमंत्रण किया , देखते ही देखते सैंकड़ो व्यक्तियों ने 1100/-, 2100/-, 5100/- तथा अपनी सुविधा अनुसार महासभा के खाते में रूपये जमा करना शुरू कर दिए , 1)₹51000/- श्री इंद्राज शर्मा [भगतजी]पूर्व प्रधान के परिवार सिलोखरा से की तरफ से [श्रीनिवास जी ] 2)श्री तेजप्रकाश शर्मा पुत्र श्री सूरजमल सिलोखरा निवासी ₹21000/- 3)श्री योगेश शर्मा हिलालपुरिया ₹11000/- 4) ₹11000/- श्री ओमप्रकाश शर्मा, दताल वाले नारनौल 5) 11000/-श्री डी डी शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष 6) ₹10000/- श्री डॉ अश्वनी शर्मा पुत्र स्व. श्री सुरेश शर्मा सिलोखरा निवासी – इनके नाम विशेष उल्लेखनीय हैं , इस प्रकार महासभा ने कल 2 लाख 52 हज़ार रुपया प्रधान मंत्री राहत कोष में जमा कराकर अपने समाज की भी सहभागिता करा दी, साधुवाद ,
अभी यह क्रम रुका नहीं है अभी भी सहयोग आ रहा है जिसको बाद में जमा करा दिया जायेगा । यह सेवा का एक पक्ष है , दूसरी और से हम देखते हैं तो राष्ट्रिय स्टर पर अपना समाज सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ पर भाग ले रहा है , दिल्ली सभा के अनेक सदस्य व्यक्तिगत तौर पर तथा संस्थागत तौर पर प्रतिदिन सेवाएं दे रहे हैं , जरुरत मंद लोगो को सामान पंहुचा रहे हैं । साधुवाद
इसके अलावा अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा के पूर्व महामंत्री श्री ग्यारसी लाल शर्मा जी ने 50 हज़ार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराये हैं , स्वागत,,,,,
राजस्थान प्रदेश शाखा सभा भी अपने प्रदेश स्तर पर धनराशि एकत्र करके मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु कृत संकल्पित है , स्वागत एवं आभार —— इस संकट की घडी में पूरे समाज ने एकजुट होकर पीडित लोगो की सहायता हेतु कदम बढ़ाया है , इसी प्रकार एकजुट होकर हम अपने प्रत्येक लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सकते हैं ,,
मनमोहन शर्मा ‘शरण’ (प्रधान संपादक -उत्कर्ष मेल )