मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को और मैदान के बाहर कोरोना वायरस को हराने वाली भारत और आस्ट्रेलिया की दिग्गज टीमें अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में बुधवार को आमने-सामने होंगी। कोरोना महामारी के कारण भारत की तैयारियां काफी बाधित हुईं। पिछले दो साल में कोई राष्ट्रीय शिविर या टूर्नामेंट नहीं था और हाल ही में सिर्फ एशिया कप खेलकर टीम यहां आई थी।
भारत लगातार चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा। भारत को हालांकि आखिरी ओवरों में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। भारत के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा के अलावा ढुल और रशीद जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज रवि कुमार, राजवर्धन हेंगरगेकर, स्पिनर विक्की ओस्टवाल और कौशल तांबे के साथ मध्यम तेज गेंदबाज बावा पर नजरें होंगी। दो बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया। उसके पास शानदार सलामी बल्लेबाज टीग वीली हैं जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत को उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा। भारत ने अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था।