साहित्य जगत में अपनी अनुपम अनूठी एवं गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराता विश्व विख्यात संस्थान ‘साहित्य मण्डल श्रीनाथद्वारा’ द्वारा 3 दिवसीय आयोजन ‘हिंदी लाओ देश बचाओ’ में देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे साहित्य प्रेमियों, पत्रकार–संपादक, समाजसेवियों का मिलन हुआ जिसमें उत्कृष्ट साहित्य सृजन हेतु साहित्यकारों को तथा संपादन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर संपादक रत्न तथा समाज सेवियों को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । अनुराधा प्रकाशन परिवार गौरवान्वित है क्योंकि संपादक मनमोहन शर्मा ‘शरण’ को ‘संपादक रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया तथा ‘उत्कर्ष मेल’ के नवीनतम अंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय साझा काव्य संकलन ‘काव्य अमृत–3’ को लोकार्पित किया गया ।