।। जन्म दिवस पर शुभकामना सन्देश।।
लाल बिहारी लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाये
हमारे प्रिय मित्र, कवि गीतकार, पत्रकार, पर्यावरण प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, सच्चे सलाहकार और लाल कला सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के महासचिव भाई लाल बिहारी “लाल” जी अपनें जीवन के 48 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। हमारी साहित्यिक यात्रा के सहयोगी और अनेकों काव्य मंचों के संयोजक रहे अपने आत्मिक अनुज को, आकाश भर बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भाई लाल बिहारी लाल जी सदैव स्वस्थ और शतायु हों। साहित्य और समाज में अपना नाम रौशन करते हुए यशस्वी हों।
भाई लाल बिहारी “लाल” जी को एक घनाक्षरी छंद और एक मुक्तक के माध्यम से उनके 48वें जन्म दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित करता हूं….
***
हँसते हँसाते रहें, प्रेमगीत गाते रहें,
सदा मुसकाते रहें,अपनें जीवन में।
कर्म सदा शुभ करें, पाप करनें से डरें,
करुणा के भाव भरे रहें सदा मन में।
दुनियां में रहें खास, ज्ञान का मिले प्रकाश,
मधु सी रहे मिठास, आपके वचन में।
चिंता रहे सदा दूर, चेहरे पे खिले नूर,
प्यार फले फूले सदा, घर में आंगन में।
* *
रहे महकती जिंदगी, शुभकर्मों की फुलवारी में।
रंगबिरंगे अनुभव चहकें, जीवनकी हर क्यारीमें।
हराभरा प्यारा मौसमहो, नर्म हवा के झोंके हों।
सदा सुहानी छांव रहे, मस्ती हो दुनियांदारी में।
✍️ शिव प्रभाकर ओझा…..
एन आई टी, फरीदाबाद।
अनुराधा प्रकाशन परिवार की और से लाल बिहारी लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाये . — मनमोहन शर्मा ‘शरण’