अब तक 35 परिवारों ने लिया मांसाहार मुक्त होने का सकंल्प
बाड़मेर। 27.01.2024 । राजस्व गांव सांसियों का तला को नशामुक्त व मांसाहार सेवन मुक्त बनाने को लकेर इन दिनों अभियान ग्रामोदय के तहत् नशामुक्त व मांसाहार मुक्त परिवार कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया जा रहा है । अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशामुक्त व मांसाहार मुक्त परिवार कार्यक्रम में अब तक 35 परिवारों द्वारा मांसाहार मुक्त होने का संकल्प लिया जा चुका है ।
अभियान से जुड़े महेन्द्र रामधारी ने बताया कि सांसियों का तला गांव में नशामुक्ति व मांसाहार त्याग को लेकर अभियान ग्रामोदय के तहत् प्रेरक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में बड़े स्तर पर नशामुक्त व मांसाहार मुक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है । जिसके प्रतिदिन डोर टू डोर सम्पर्क कर परिवारजनों को नशे व मासांहार सेवन की बुराईयों से अवगत करवाते हुए उन्हें नशे व मांसाहार सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । अभियान के तहत् अब तक 35 परिवारों को मांसाहार मुक्त बनने का कार्य किया जा चुका है । लोग स्वयं बढ़-चढ़कर इस अभियान से जुड़ रहे है ।
अभियान ग्रामोदय प्रेरक व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने अभियान ग्रामेदय के तहत् डोर टू डोर सम्पर्क करते हुए समुदाय से कहा कि सुखद व उन्नत जीवन के लिए हमें सादा जीवन-उच्च विचार वाली जीवन शैली को अपनाना पड़ेगा । जैसा हमारा खान-पान होगा, वैसा ही हमारा जीवन होगा । सुखद जीवन के लिए सात्विक खान-पान जरूरी है । ऐसे में हमारे व हमारी भावी पीढ़ी के लिए नशे जैसी बुराईयों व मांसाहार सेवन जैसी पाश्विक प्रवृतियों से दूर रहने की जरूरत है । अमन ने कहा कि सम्पूर्ण गांव को सर्वादय की ओर ले जाने के लिए गांव को नशामुक्त व मांसाहार मुक्त होना बहुत जरूरी है ।
रविवार को अभियान ग्रामोदय के कार्यक्रम कुशल वाटिका के पीछे की बस्ती व कुर्जा फांटा के धोरे की बस्ती में आयोजित होगा । आज के कार्यक्रम में अभियान ग्रामोदय से जुड़े डालूराम सेजू, सहित मातृशक्ति, युवासाथी व बच्चे उपस्थित रहे ।
महेन्द्र रामधारी
सदस्य, अभियान ग्रामेदय