Latest Updates

मौन मैं और मेरे शब्द हो जाओ तुम : नमिता नमन

मौन मैं और मेरे शब्द हो जाओ तुम

प्रीति का एक प्रारब्ध हो जाओ तुम

एक पावन शिला मन अहिल्या सा था

तुम मुझे राम जैसी छुअन से मिले

 मुझको आकार साकार तुमसे मिला

जैसे मीरा की भक्ति को मोहन मिले

  सूक्ष्मतम मैं रहूं श्रेष्ठतम तुम रहो

प्राण तक मेरे प्रतिबद्ध हो जाओ तुम

मौन मै….

निश्चला बह रही एक धारा थी मैं

शीश धर कर मुझे तुमने पावन किया

बांसुरी कर  दिया धर अधर पर मुझे

तुमने छूकर मुझे वृंदावन कर दिया

 प्रियतमा मैं रहू इष्टतम तुम रहो

प्रीत बन रीति आबद्ध हो जाओ तुम

मौन…

मौन मैं और मेरे शब्द हो जाओ तुम

प्रीति का एक प्रारब्ध हो जाओ तुम

एक पावन शिला मन अहिल्या सा था

तुम मुझे राम जैसी छुअन से मिले

 मुझको आकार साकार तुमसे मिला

जैसे मीरा की भक्ति को मोहन मिले

  सूक्ष्मतम मैं रहूं श्रेष्ठतम तुम रहो

प्राण तक मेरे प्रतिबद्ध हो जाओ तुम

मौन मै….

निश्चला बह रही एक धारा थी मैं

शीश धर कर मुझे तुमने पावन किया

बांसुरी कर  दिया धर अधर पर मुझे

तुमने छूकर मुझे वृंदावन कर दिया

 प्रियतमा मैं रहू इष्टतम तुम रहो

प्रीत बन रीति आबद्ध हो जाओ तुम

मौन…

परिचय       

नाम –   नमिता सैन (साहित्यिक नाम – नमिता “नमन” )

स्थान –  दिल्ली

शिक्षा –  एम .ए (हिंदी ),बी .एड

अभिरूचि – साहित्य ,संगीत कला ,भ्रमण ,लेखन

सम्प्रति –  शिक्षिका

विधा –   गीत , ग़ज़ल , मुक्तक

प्रकाशित पुस्तक –सीप में मोती

वेब पता – namirajput2013@gmail.com

सम्पर्क सूत्र -9176365718, 9790289615         

साहित्य सम्मान – विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित :-

               -तमिलनाडू,आगरा हिंदी साहित्य अकादमी अंतर्राष्ट्रीय विश्व भाषा हिंदी सम्मेलन       

               – राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र  (हिंदी काव्य सृजन )

ठहाका संस्था द्वारा शकुंतला सम्मान

               – सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ स्मृति सम्मान ,

               – काव्य शिखर सम्मान

               – बाबा विश्वनाथ लोक गौरव सम्मान

                – मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान    

                -नवसृजन हिंदी रत्न सम्मान

                – राजस्थानी एसोसिएशन व राजस्थान पत्रिका तमिलनाडु निबंध प्रतियोगिता 

                – एमिटी इंटरनेशनल स्कूल काव्य प्रतियोगिता सम्मान

                – शब्दांकुर श्री सम्मान

विशेष साहित्यिक

गतिविधियाँ ——-  आज तक मीडिया “तेज़ चैनल”  , News 24.,zee राजस्थान , News 18 ,सुदर्शन चैनल पर काव्य पाठ ,समाचार प्लस चैनल व् एनी चैनल पर काव्य पाठ

                ताज महोत्सव ,गोरखपुर महोत्सव 2022 मनोनीत, विभिन्न शहरों के काव्य मंचों पर काव्य पाठ

–           IIT रूडकी  कवि सम्म्मेलन ,दिल्ली सरकार हिंदी अकादमी कवि सम्मेलान 

–           श्यामलाल कॉलेज, दिल्ली  यूनिवर्सिटी  ,MERI  जनकपुरी 

–           अंतराष्ट्रीय विश्व हिंदी सम्मेलन ,

–           भोपाल एअरपोर्ट पर काव्य पाठ , AIIMS कवि सम्मेलन

–           तिहाड़ जेल व् मंडोली जेल में काव्य पाठ

–           देश के विभिन्न राज्यों में  काव्य पाठ

शिक्षण व्यवसाय देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में कार्य

सामाजिक

गतिविधियाँ ——- गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा व पुस्तक वितरण

 सांसद कौशल किशोर जी के नशा मुक्ति कौशल किशोर जी के नशा मुक्ति आंदोलन में सक्रिय

                                – पर्यावरण सम्बन्धी अन्य गतिविधियों में सक्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *