कि आपको यह मुकाम हासिल करने में किन परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर पूजा जी ने बताया कि लगभग दो साल से सोशल मीडिया पर काम कर रही हूँ। मेरे परिवार में मेरे दो बच्चे मेरे पति और मेरे मम्मी पापा है। मैंने दो साल पहले वे नहीं सोचा था कि एक वीडियो बनाने का शौक एक दिन मेरा प्रोफेशन बन जाएगा। इतने कम वक्त में लोगों ने मुझे बहुत बार दिया है मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझती हैं कि काफी कम समय में मैंने ये मुकाम पाया है। सिर्फ महीने के अंदर मुझे यू ट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन गिला जो कि इतना आसान नहीं था मेरे लिए। कई लोगो के ताने सुनकर भी मैंने अपना सोशरत मीडिया का काम नहीं छोड़ा क्यूकी में कुछ गलत नहीं कर रही हैं। आज जब मुझे पद्मिनी कोलाहपुरी, जया परदा, मनोज तिवारी और भी कई अच्छी जगहों से अवार्ड मिल चुका है। अब जो लोग मुझे जाने देते थे आज मेरी तारीफ करते हैं। मेरी सफलत आज सबको दिखती है पर मेरा संघर्ष किसी को नहीं
अपनी दास्तां-अपनी कहानी