Latest Updates

श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज समन्वय समिति के व्दारा‌ ‘राष्ट्रीय प्रबुद्ध ब्राह्मण‌ महासम्मेलन‌’ का सफल आयोजन

नयी दिल्ली; श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज समन्वय समिति द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय प्रबुद्ध ब्राह्मण सम्मेलन” कल यानि 23 मार्च 2025 को एनडीएमसी सभागार, 15 संसद मार्ग, नई दिल्ली में परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी देवादित्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्वाधिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों में, द्वापरयुग में श्री द्रोणाचार्य जी व्दारा स्थापित शिव क्षेत्र के परमाध्यक्ष, महानिर्वाणी अखाड़े के श्री महंत 108 स्वामी कृष्णगिरि जी महाराज और आचार्य गोस्वामी श्री प्रथमेश लाल जी महाराज ने अपनी उपस्थिति से मंच को गौरवान्वित किया।
समन्वय समिति के मुख्य संयोजक इंजीनियर ओमप्रकाश वशिष्ठ जी, अध्यक्ष पं. श्रीनिवास शर्मा जी, स्वागत अध्यक्ष पं. परमेश्वर प्रसाद कौशिक जी सहित 16 सक्रिय सदस्यों की टीम ने कुशल प्रबंधन में सहयोग किया।
महासम्मेलन में विचारणीय विषय जिनकी सर्वसम्मति से पारित भी किया गया :-
राष्ट्रीय ब्राह्मण आयोग का गठन, संविधान की धारा (30) का धारा (22) के अनुसार संशोधन अथवा समाप्ति, ‘युवा ब्राह्मण शिक्षा एवं रोजगार न्यास की स्थापना, ‘पुलिस-प्रशासन’ में राष्ट्रीय भर्ती हेतु निशुल्क कोचिंग, ‘सारस्वत बैंक’ की तर्ज पर बैंक स्थापना।
महासम्मेलन में अनेक ब्राह्मण श्रेष्ठ विभूतियों को मरणोपरांत भी सम्मानोपाधि प्रदान की गई जिनमें पं. हेमदेव शर्मा जी, पं. मांगेराम शर्मा जी, पं. इन्द्राज शमा जी, पं. जौहरीमल शर्मा जी, पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा, पं. रमेश चन्द शर्मा ‘रामायणी’, पं. लेखराम शर्मा (नगलीगोधा-रेवाड़ी निवासी) थे। इनके परिवार जनों ने मंच पर सम्मान को प्राप्त किया। पं. रमेश चन्द शर्मा ‘रामायणी’ जी को रामचरित मानस के निस्वार्थ प्रचास-प्रसार एवं सामाजिक सेवाओं हेतु प्रदान किया गया जिनके नाम से दिल्ली नगर निगम द्वारा वर्ष 2016 में लाजवंती गार्डन स्थित उनके नाम पर ‘पं. रमेश चन्द शर्मा ‘रामायणी मार्ग’ गली न. 11 को किया गया।
इसके उपरान्त अनेक ब्राह्मण विभूतियों को राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया गया। जिनमें सेवानिवृत सत्र एवं जिला न्यायधीश पं. जयभगवान शर्मा जी, पं. दीपक अत्री जी (सेवानिवृत अस्टिटेंट कमांडेंट सी.आई.एस.एफ.) जी तथा अन्य थे। पत्रकारिता एवं साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान के निमित्त पं. मनमोहन शर्मा ‘शरण’ जी को जगद्‌गुरु शंकराचार्य जी ने ‘प्रबुद्ध ब्राह्मण गौरव सम्मान’ प्रदान किया। इसी अवसर पर संपादक मनमोहन शर्मा ‘शरण’ ने शंकराचार्य जी तथा आचार्य गोस्वामी श्री प्रथमेश लाल जी महाराज (जो वृंदावन से पधारे जिन्हें लड्डू गोपाल नाम से भी पुकारा जाता है) को अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अन्तराष्ट्रीय साझा काव्य संकलन ‘राम से बड़ा राम का नाम’ की एक-एक प्रति भेंट की। प्रथमेश जी ने सभी सहभागी लेखकों को बधाई जी और वृन्दावन आने का निमन्त्रण दिया।
सफल आयोजन की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कायक्रम के आरम्भ में जलपान तथा समापन पर स्वरुचि भोज की व्यवस्था थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *