अति हर्ष का विषय है कि श्री प्रदीप शर्मा एडवोकेट सुपुत्र् श्री रामसिंह शर्मा (करनीकोट–अलवर, राजस्थान निवासी) ने ‘उत्कर्ष मेल ’ पाक्षिक समाचार पत्र् को अपनाया और संरक्षण हेतु पहल की । उत्कर्ष मेल एवं अनुराधा प्रकाशन परिवार आभार व्यक्त करता है ।
श्री प्रदीप शर्मा जी में छात्र् जीवन से ही नेतृत्व गुण आपमें दिखने लगे थे । विद्यार्थी जीवनकाल में आप 2 बार छात्र् संघ पदाधिकारी रहे । वर्ष 2008–2012 तक श्री प्रदीप जी यंग लायर्स वैलफेयर फोरम कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली के सचिव भी रहे । शाहदरा बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी इंचार्ज पद पर रहे । प्रदीप शर्मा अधिवक्ता सन् 2005 से दिल्ली उच्च न्यायालय व विभिन्न दिल्ली जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस करते हैं । इनका चैम्बर न– ई–514, कड़कड़डूमा न्यायालय में है । अभी तक आप अच्छे अधिवक्ता साबित हुए हैं । वर्तमान में प्रदीप शर्मा जी एडवोकेट अखिल भारतवर्षीय श्री चैरासिया ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं ।
‘उत्कर्ष मेल’ परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।