नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर अर्थात एनआरसी (NRC) के मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘देशभर में एनआरसी का विचार नागरिकता की नोटबंदी के बराबर है. जब तक आप इसे साबित नहीं करते तब तक आप अमान्य हैं. हम अपने अनुभव से जानते हैं कि गरीब और हाशिए पर खड़े लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.’
किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट उपरांत मीडिया से बात करते हुए किशोर ने कहा था कि नीतीश देशभर में एनआरसी के मामले में अभी भी विरोध पर ही कायम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून एक साथ खतरनाक हैं.