कल दिनांक 23 नवंबर 2019 को साहित्य कला विकास मंच दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंडो नेपाल हास्य कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित मालवीय स्मृति भवन में किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के बरसों से चले आ रहे सांस्कृतिक संबंधों में और प्रगाढ़ता लाना एवम भाषाई आदान प्रदान को नए सोपानों तक ले जाना है। हिंदी और नेपाली दोनों की देवनागरी लिपि है और भाषा में बहुत समानता है इसलिये उनके कवियों की भाषा को समझने के लिये किसी तर्जुमानिये की ज़रूरत महसूस नहीं होती।
कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि नेपाल के राजदूत परम आदरणीय महामहीम नीलाम्बर आचार्य जी थे उनके अलावा अन्य मुख्य अतिथि आदरणीय भारत कुमार रेगमी जी
(मिनिस्टर/ डिप्टी चीफ ऑफ मिशन एम्बेसी ऑफ नेपाल) थे। आमंत्रित कवियों में से भारतीय कवियों की कमान हास्य के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर आदरणीय महेंद्र शर्मा जी ने संभाली थी अन्य कवियों के नाम क्रमश इस प्रकार हैं :-
सत्यदेव हरयाणवी,नीरजा चतुर्वेदी,सुनहरी लाल वर्मा तुरंत,,नीर गोरखपुरी,विनय विनम्र जी।
नेपाल के कवि क्रमशः इस प्रकार हैं।
श्री विष्णु गुरांग,डर युवराज भट्टराई,मोहन कार्की,टंक बहादुर खड़का,दीपेंदर उपाध्याय डंग। पूरे कार्यक्रम की बागडोर आदरणीय राष्ट्रीय हास्य कवि महेंद्र शर्मा के हाथ थी और मंच संचालन नीरजा चतुर्वेदी जी ने किया । नेपाल से आये सभी विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्प गुच्छ एवम दुशाले द्वारा आदरणीय महेंद्र शर्मा जी एवम नीरजा चतुर्वेदी जी ने किया
नेपाल में हिन्दू संस्कृति होने के कारण हिंदी सभी की समझ में आती है अतः महामहिम ने सभी हास्य कविताओं पर ठहाके लगाए और अपने अभिभाषण में सदैव इसी तरह के कार्यक्रमों को करवाने का भरोसा दिलाया।
दोनों देशों के कवियों के अलावा कुछ साहित्यकारों,पत्रकारों को उनकी साहित्यसेवा के लिये विशेष निमंत्रण दिया गया एवम महामहिम द्वारा सम्मानित किया गया । आपकी मित्र मधु मधुबाला ने अपनी पुस्तक अंकित हो नाम सितारों में महामहिम को भेंट की एवम उनके द्वारा सम्मान ग्रहण किया। उत्कर्ष मेल एवम अनुराधा प्रकाशन के संपादक मनमोहन शर्मा शरण ने महामहिम को उत्कर्ष मेल की प्रति भेंट की एवम सम्मान प्राप्त किया । सभागार में उपस्तिथ सभी नेपाली साहित्यकारों में उत्कर्ष मेल की प्रति भेंट की गई । अदबी कुंज फरीदाबाद के अध्यक्ष मदन लाल गर्ग एवम सचिव कमल धमीजा जी एवम जावेद अब्बासी जी भी आयोजन का हिस्सा बने। आदरणीय महेंद्र शर्मा जी ने विधिवत पूरे आयोजन में सबको सम्मानित किया और एक सफल कार्यक्रम को अंजाम दिया । कार्यक्रम की सफलता हेतू उन्हें हार्दिक साधुवाद है जो दोनों देशों को एक मंच प्रदान किया।