नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को लेकर शुक्रवार 15 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर एयर प्यूरीफायर टावर लगाने पर विचार करें .
दिल्ली सरकार ने कोर्ट में ऑड ईवन का बचाव करते हुए कहा है कि इससे 5-15% प्रदूषण घटा है. जबकि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि हमारे अध्ययन के अनुसार ऑड ईवन से कोई लाभ नहीं हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बंद कमरों में भी एक्यूआई लेवल बहुत खराब है हालात बहुत खराब हो चुके हैं. सरकार ने अदालत को बताया कि दिल्ली में एयर प्यूरीफायर (वायु) लगाया है जिसका ट्रायल चल रहा है इसमें लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा.