लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण संस्थान NGO द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर दिव्यांग ,बुजुर्ग दम्पत्ति और विधवा महिलाओं (मायापुरी रेवाड़ी लाइन झुग्गी बस्ती) को उपहार में कम्बल ,जुराबें,टोपी मास्क,आटा,दवाई ,मूव,क्रीम ,टूथ ब्रश,कोलगेट और मिठाई वितरित की गई
सहयोगी टीम -वीनू,कविता ,डॉक्टर पवन जी ,अर्पिता ,दीपक गुप्ता,आराधना ,सोनिया ,आदि
इस कार्यक्रम का आयोजन चेयरमेन रवि शर्मा और संस्थापिका सीमा शर्मा ने किया. मेरा एक सुझाव ऐसे ज़रूरतमंद परिवारों के साथ ही त्योहारों को मनाना चाहिए