नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार 29 मई को बताया कि सरकार, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मक्का खरीदने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि देश में इस वर्ष मक्के का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है और रबी सीजन में मक्के का उत्पादन करने वाला राज्य बिहार में इस समय किसानों को औने-पौने दाम पर मक्का बेचना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन के मक्के के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1760 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। मगर, इस समय बिहार में किसानों को 1100-1200 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा मक्के का भाव नहीं मिल रहा है।