भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म कमाल का है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से टेस्ट सीरीज का पहला मैच न्यूलैंड्स में खेलना है। इस दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। बल्लेबाजी में भारत का दारोमदार चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के ऊपर सबसे ज्यादा होगा। इन दोनों ने 2017 में काफी रन बनाए हैं। भारतीय टीम आज तक दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में सीरीज हराने में असफल रही है। लेकिन विराट कोहली की टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, इस बार सीरीज जीतने के कयास लगाए जा रहे हैं। भारत ने साल 1932 से लेकर 1967 के बीच 100 टेस्ट मैच खेले थे और ज्यादातर मैचों में उसे हार का सामना ही करना पड़ा था। लगभग 35 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद भी भारत केवल 10 मैच जीतने में कामयाब रही थी। जबकि 40 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 50 मैच ड्रॉ रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच जीतने के लिए भारत को 19 साल लग गए थे।