विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 62.62 प्रतिशत मत पड़े जबकि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में यह आंकड़ा 65.10 प्रतिशत रहा। वहीं, गोवा 78.94 प्रतिशत के साथ तीनों राज्यों में अव्वल रहा। उप्र में दूसरे चरण के मतदान में कुल 586 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि उत्तराखंड में 632 और गोवा में 301 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ।
छह बजे के बाद भी पड़े वोट
उप्र में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में शाम छह बजे तक मतदान चला, कई बूथों पर इसके बाद भी वोट डाले गए। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडीआर तिवारी ने बताया कि इस बार एनकोर साफ्टवेयर में मतदान का डाटा जिलों से सीधे अपलोड किया जा रहा है। इस कारण चुनाव आयोग अंतिम मतदान प्रतिशत मंगलवार को जारी करेगा। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 65.53 प्रतिशत वोट पड़े थे। सर्वाधिक 72.02 प्रतिशत मतदान अमरोहा में हुआ।
सहारनपुर में 69.31 प्रतिशत मतदान हुआ। अमरोहा की नौगावां सादात सीट में 74.17 प्रतिशत, हसनपुर में 73.58 प्रतिशत, सहारनपुर की नकुड़ में 73 व बेहट में 72.21 प्रतिशत मतदान हुआ। रामपुर की स्वार सीट में 71.53 प्रतिशत, सहारनपुर की रामपुर मनिहारान में 70 व सहारनपुर में 70.50 प्रतिशत वोट पड़े। देवबंद में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।