यूसीऐसकेएम स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रभात कौशिक द्वारा लिखित व हाल ही में प्रकाशित लीगली अपराइट : शिक्षा प्रबंधन पर न्यायालयों के फैसलों के प्रभाव पुस्तक ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के लिए एक और कीर्तिमान स्थापित किया है | इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा इस पुस्तक का चयन 9 सितम्बर को दिल्ली में हुई बैठक में किया गया | लीगली अपराइट नामक यह पुस्तक विश्व में अपनी तरह की पहली है | पुस्तक में हाई कोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों की पृष्ठभूमि और उनके शिक्षा में प्रभाव की गहरी खोज की गई है| यह पुस्तक स्कूल प्रबंधक, प्राचार्य शिक्षक, छात्र-छात्राओं और माता-पिता के कर्तव्यों और क़ानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनाने के उद्देश्य से लिखी गयी है।
शिक्षा के क्षेत्र में कानूनी प्रावधानों के अमली प्रभाव हेतु इस पुस्तक के कई वॉल्यूम प्रकाशित होने हैं जिनमें शिक्षा प्रबंधन के हर पहलू को न्यायालयिक फैसले , वैधानिक अनुपालन शामिल हैं। इनमें शिक्षकों, नीति निर्माताओं, माता-पिता,छात्र-छात्रा और स्कूल प्रबंधकों को शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली कानूनी जटिलताओं के प्रति जागरूक करना शामिल है |
इससे पूर्व डॉ.कौशिक के नवाचारों पर प्रकाशित पुस्तक `शिक्षाप्रयोगी` को भी पिछले वर्ष इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स सम्मान से नवाजा जा चुका है| ज्ञातव्य हो कि विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ प्रभात कौशिक को शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारों और लेखन के लिए अनेक अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कारों और विश्व रिकार्ड्स से सम्मानित किया जा चूका है| इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा घोषित यह रिकॉर्ड अगले महीने दिया जायेगा |