न्यूजीलैंड में खेली जा रही आइसीसी महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे 9 रन की हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 234 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 225 रन ही बना पाई। यह टीम की लगातार चौथी हार है और अब वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की महिला टीम ने इतिहास रचा है। यह विश्व कप में हासिल की गई टीम की पहली जीत है।
पाकिस्तान की टीम को महिला विश्व कप के अपने चौथे मैच में भी हार मिली। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश को शमिमा सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने सधी शुरुआत दी। 37 रन पर टीम को पहला झटका लगा जब शमिमा 17 रन बनाकर आउट हुई। दूसरी ओपनर शर्मिन ने 55 गेंद पर 44 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके लगाए। टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर झटके दिए लेकिन एक छोर पर रन भी बनते गए।