Latest Updates

लेखक श्री लीलाराम वर्मा होंगे सम्मानित

अनुराधा प्रकाशन ,नई दिल्ली के बैनर तले मार्च 2024 में वर्तमान के ज्वंलत समाजिक मुद्दे बाल यौन शोषण पर प्रकाशित तथा लेखक श्री लीलाराम वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक बाल यौन शोषण : दुनिया के माथे पर कलंक एक बेहतरीन पुस्तक है, जिसमें लेखक ने बाल यौनशोषण/उत्पीड़न से संबंधित सभी पहलुओं जैसे इसके कारण, सामाजिक भूमिका,बच्चों के जीवन व परिवार तथा समाज पर इसके प्रभाव , इससे संबंधित भारतीय कानूनो के साथ पोक्सो एक्ट तथा इस कलंक को जड़ से मिटाने हेतु हम सब की भूमिका तथा राष्ट्रीय स्तर पर सरकार एवं सामाजिक संगठनोंकी भूमिकाओं का उल्लेख एव सुझाव बड़े ही स्पष्ट एवं मार्मिक ढंग से किया गया है। इस पुस्तक को आमजन से बहुत ही प्यार में सम्मान मिल रहा है। इस पुस्तक का विमोचन 7 दिसंबर 2024 को गांधी शांति फाउंडेशन ,नई दिल्ली में अनुराधा प्रकाशन द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में किया जाएगा साथ ही इस अवार्ड सेरेमनी में लेखक एवं शिक्षक श्री लीलाराम वर्मा को उनके द्वारा लेखन /शैक्षिक / तथा समाज सुधार के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए इंडियन प्राईड अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा। लेखक, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री लीलाराम वर्मा से हरियाणा सरकार के अधीन जिला भिवानी में लोहारू उपखंड की एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी गंगा बिशन में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।जो अपने स्कूल व विद्यार्थियों की चहुंमुखी उन्नति एवं विकास के लिए बड़े ही समर्पित भाव से कार्य कर रहें हैं। श्री लीलाराम को शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए 24 वर्ष के हो चुके हैं। वे अपने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं समाज सुधार के कार्यों तथा साहित्य के लिए हरियाणा सरकार तथा विभिन्न अधिकारियों एवं सामाजिक संख्याओं से सम्मानित हो चुके हैं लीलाराम वर्मा का मानना है कि नन्हे विद्यार्थी हमारे राष्ट्र रूपी रथ की पहिए की धुरी होते हैं ।अगर राष्ट्र रुपी रथ के पहिए की धुरी मजबूत हो तो उस राष्ट्र को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।वे कहते है कि जब छोटे बच्चे स्कूल आते हैं तो अगर उनके साथ प्रेम और आत्मीयता का भावात्मक संबंध स्थापित कर लिया जाए तो बच्चों तथा शिक्षक के सामने आने वाली आधी बाधाओं को पार किया जा सकता है। अपने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के साथ-साथ ये समाज में सकारात्मक बदलाव व पर्यावरण संरक्षण के लिए समय-समय पर सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , महिला स्वच्छता, स्वच्छ भारत, रक्तदान तथा नशा मुक्ति आदि के लिए अभियान एवं रैलियों द्वारा समाज को जागरुक करते रहते हैं केंद्र सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत, निपुण हरियाणा एवं एफएलएन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु उनके द्वारा किए गए अभूतपुर्व प्रयासों के लिए जुलाई 2023 में तत्कालीन हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे श्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा उनको स्टेट प्रिंट रिच क्लासरूम के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।जुलाई 2024 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा स्टार्ट टीचर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया । इसके अलावा जिलाधीश भिवानी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी भिवानी के द्वारा उन्हें चार विधाओं में चार मेडल वह प्रशंसा पत्रों से इनका सम्मान किया गया। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र तथा समाज के सुधार के लिए किए गए कार्यों के लिए भव्या फाउंडेशन जयपुर द्वारा इनको फरवरी 2024 में इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड से सम्मानित किया गया । एसडीएम लोहारू से गणतंत्र दिवस समारोह पर इनको बेस्ट टीचर अवार्ड मिला ।इसके अलावा अनेक सामाजिक संगठनों तथा क्षेत्रीय पंचायतों द्वारा इनको सम्मानित किया जा चुका है ।लीलाराम वर्मा का कहना है कि छोटे बच्चों को शिक्षित करके, लेखन एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने से उनको गहरा आत्मिक संतोष एवं गर्व तथा सम्मान की भावना की अनूभूति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *