‘में कौन हूँ’ शीर्षक से वर्तमान पुस्तक श्री नवीन कुमार चड्ढा जी द्वारा रचित दूसरी पुस्तक है . इनकी पहली पुस्तक ‘अलौकिक संवाद’ शीर्षक से प्रकाशित हो चुकी है जो की कविताओं का संकलन है. उपरोक्त दोनों ही पुस्तकें काव्य संग्रह हैं और अनुराधा प्रकाशन द्वारा इनका प्रकाशन हुआ है .
इनकी वर्तमान पुस्तक ‘मे कौन हूँ’ में श्री नवीन कुमार चड्ढा जी द्वारा रचित प्रथम 33 कवितायेँ हिंदी तथा उसके आगे की 33 कवितायेँ उर्दू शब्दावली किन्तु हिंदी लिपि में ही संगृहीत है . हम यह बताते हुए हर्ष का अनुभव करते हैं की आगामी 7 दिसम्बर 2024 को इनके ‘मै कौन हूँ ‘ शीर्षक काव्य संकलन का लोकार्पण गाँधी शांति प्रतिष्ठान , आई टी ओ , नयी दिल्ली में अनुराधा प्रकाशन के तत्वाधान में होने जा रहा है . इसके लिए पुस्तक रचयिता श्री नवीन कुमार चड्ढा जी बधाई के पत्र है. इस अवसर पर चड्ढा जी को प्राइड ऑफ़ नेशन ‘राष्ट्र का गौरव’ सम्मान से भी सम्मानित किया जायेगा