Latest Updates

आर.एस.पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया दशहरा महोत्सव

आर.एस.पब्लिक स्कूल
run by :लक्ष्मी ट्रेनिंग एजुकेशन सोसाइटी
नवरात्रों में हर देवी का स्वरूप बनाकर सभी माताओं की कथा सुनाकर प्रतिदिन अतिथियो ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया और उनको शिक्षा के बल पर ही आगे बढ़ने की सलाह दी गई ये ही बच्चे आगे चलकर देश के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेंगे ।
हरीनगर थानाध्यक्ष श्रीमान प्रदीप कुमार जी (SHO),श्रीमान कौशल लूथरा जी चेयरमैन (MRV School),श्रीमान मुकेश प्रसाद मालिक (जानकी वैष्णो ढाबा)श्री मती ज्योति कक्कड़ (एडवोकेट),श्रीमान प्रदीप कुमार जी चेयरमैन(pitman college)श्रीमान यशपाल आर्या जी (शिक्षाविद् व पूर्व निगमपार्षद),श्रीमान दीपक सलूजा जी (समाज सेवक)श्रीमान मुकेश यादव जी (सब-इंस्पेक्टर)श्री मान ए.एस गुजराल जी ,सभी को LBTI संस्था के चेयरमैन श्री रवि शर्मा जी व संस्था के सलाहकार डॉ विनीत गिरोत्रा जी अंगवस्त्र ,पुष्प व उपहार देकर सभी को सम्मानित किया ।
हम सभी के लिए ये समाज में प्रेरक व्यक्तित्व है जिनका हम सभी सम्मान करते है विद्यार्थियों से मिलाना आवश्यक है ये इनके पदचिह्न पर चलकर अपने परिवार ,समाज व देश का नाम बढ़ा सके
LBTI संस्था के परोपकारी श्रीमती पूनम गोगिया,श्रीमती कविता कत्याल,सोनिका मोहन,डॉ पवनदीप कौर ,शकुन्तला मण्डल जिन्होंने नवरात्रो में प्रसाद की सेवा दी ।

दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है, मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम ने महाज्ञानी रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नवरात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत माहिषासुर का वधकर विजय प्राप्त की थी असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है ।
स्कूल के नन्हे कलाकार श्री राम ,माता सीता भ्रातभक्त लक्ष्मण रावण सेवक हनुमान सेना आदि सभी ने किरदार में दशहरा पर्व मनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *