पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार 30 अगस्त को घोषणा की अरुण जेटली की आदमक़द प्रतिमा पटना में लगवाई जाएगी और साथ ही उनका जन्मदिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा. शनिवार को पटना में एनडीए की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए सरकार के गठन में उनकी भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि उनके साथ उनका एक विशेष सम्बंध रहा है , विशेषकर जब बिहार के भाजपा के प्रभारी बने और विधानसभा के दो चुनाव हुए उसमें उनकी भूमिका को भुलाया नहीं सकता.
नीतीश ने कहा कि वे भले ही बिहार के रहने वाले नहीं थे फिर भी बिहार के लोगों के प्रति उनका प्रेम और सद्भाव अधिक था.