मुंबई: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारियों को महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में निगम का गोदाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एफसीआई के महाराष्ट्र क्षेत्र की समीक्षा बैठक में निगम के कार्यो की ताजा स्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से केंद्र सरकार की वन नेशन वन कार्ड योजना में क्या प्रगति है, इसकी भी पूछताछ की । खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य एक ‘विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति पद्धति’ वाला क्षेत्र है, जहां अधिप्राप्ति का पूरा काम राज्य सरकार करती है और सरकार एनएफएसए व अन्य योजनाओं के लिए आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति करती है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है इसलिए एफसीआई को दूसरे राज्यों से खाद्यान्न मंगवाना पड़ता है।
पासवान ने अधिकारियों से डिपो ऑनलाइन सिस्टम लागू करने की भी जानकारी मांगी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एफसीआई और केंद्रीय भंडारण निगम के गोदामों के लिए ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है जबकि महाराष्ट्र राज्य भंडारण निगम के गोदामों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है।