राजनीतिक सफरनामा : लहर लहर लहराया तिरंगा
कुशलेन्द्र श्रीवास्तव हवा की मदमस्त ऊंचाईयों पर लहराने वाले देश के तरंगे को सलाम है । हमारे देश की स्वतंत्रता के इस पावन पर्व पर उन शहीदों को स्मरण कर उन्हें भी सलाम है जिनकी कुर्बानियों हमें आजाद भारत की स्वर्णमयी धरा को सौंपा है । हर भारतवासी गर्व से अपने मस्तक को ऊंचा कर…
