नदी की व्यथा
नदी की व्यथा मैं नदी हूं बहती अनवरत, देती हूं जीवन सभी को । राह के चट्टानों को तोड़ती, बढ़ती ही रहती मैं सतत। सदियों से मेरे संग संग ही, इंसा विकास पथ पर डोला। आकांक्षाओं के अपने नीचे, सबकुछ तुम फिर भूल गये। मेरी ही धारा को मोड़ा फिर, मुझको ही बन्धन में बांधा…
