Latest Updates

अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित 13 पुस्तकों का हिंदी भवन में होगा भव्य लोकार्पण


विभिन्न प्रदेशों से जुड़े साहित्यकारों के साझा संकलन 1. काव्य अमृत 2. कथा संचय 3. सीप में मोती 4. हास परिहास 5. दिव्य चेतना
का लोकार्पण विश्व विख्यात कवयित्री डॉक्टर सरोजिनी प्रीतम, प्रसिद्ध गीतकार, पत्रकार पंकज शर्मा जी , राष्ट्रीय हास्य कवि महेंदर शर्मा जी , कविता मल्होत्राजी , मधु मधुबाला , मनमोहन शर्मा ‘शरण’ आदि के पावन सानिध्य में होगा .
आयोजन की शोभा इसलिए और बढ़ गयी क्योंकि भागलपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सुधीर सिंह जी की 4 पुस्तकें 1. माँ की याद में . 2. बाल विवाह एक अभिशाप, 3. चेतना के स्वर 4. उठ जाग मुसाफिर , इनका भी और डॉक्टर सरला सिंह जी की 4 पुस्तकें 1. जीवन पथ, २. मेरे जीवन का समर 3. हिंदी के आधुनिक पौराणिक काव्यों में पात्रों का चरित्र चित्रण 4. आशादीप , इन सभी पुस्तकों का लोकार्पण होगा.
आमंत्रित कवि-कवयित्रियो द्वारा काव्य पाठ होगा और अनुराधा प्रकाशन परिवार द्वारा सभी का सम्मान किया जायेगा

https://www.amazon.in/dp/B07T2J3RD9?ref=myi_title_dp

https://www.flipkart.com/ur-amber/p/itmexqgv9yszssfk?pid=9789386498182&lid=LSTBOK9789386498182INQSCD&marketplace=FLIPKART&srno=s_2_61&otracker=search&otracker1=search&fm=SEARCH&iid=c62ea48f-eb15-4810-b975-734df31679d8.9789386498182.SEARCH&ppt=sp&ppn=sp&ssid=kr48vleto00000001563015433563&qH=1df2b56144ce5f3b http://www.anuradhaprakashan.com/BooksGrid.aspx?MainCategoryID=1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *