मानवता की मिशाल बंदा बेमिशाल
दिनांक २ अप्रैल से १० अप्रैल के बीच देश में लौकडाउन के कारण प्रभावित गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की सहायता करने के उद्देश्य हेतु ईश्वरी प्रेरणा से भोजन सामग्री वितरित किए जाने का प्रयास किया गया था। इस हेतु कई वाट्सएप ग्रुपों में भी महत्वपूर्ण सूचना दी गई थी। इस महत्वपूर्ण समाज के कार्य में 1687 परिवारों को एक माह के लिए भोजन सामग्री उनके घरों पर जाकर वितरित की गई तथा दूध और सब्जियों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नकद 1100= रूपयों की भी प्रत्येक परिवार को सहायता प्रदान की गई। पहले हमारा लक्ष्य केवल 1100 परिवारों को सहायता देने का था। परन्तु मांग अधिक आने पर और पैसे का भी इंतजाम होने पर यथासंभव अधिकतम लोगों को सहायता प्रदान करने का फैसला किया गया और ईश्वर ने हमें कुछ मित्रों को भी सहयोग देने के लिए प्रेरणा दी फिर उनकी मदद से ये गिनती 1687 परिवारों तक पहुंच सकी।मैं अपने उन सभी मित्रों को आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना योगदान इस पुनीत कार्य के लिए दिया। इस कार्य में लगभग 70 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।
ओंकार स्वरूप शर्मा, दिल्ली