सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा)सोसायटी ने लाल बिहारी लाल का 46वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
सोनू गुप्ता
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा) सोसायटी ने लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल का जन्मोत्सव मीठापुर चौक पर धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी लोक नाथ शुक्ला की अध्यक्षता एवं का. जगदीश चंद्र शर्मा के आतिथ्य में मनाया। इस अवसर पर श्री लाल को दिल्ली के कई कवियों सहित,कई पत्रकार एवं नेता इन्हें जन्म दिन की बधाई देने पहूँचे उनमें पुरबिया समाचार पत्र एवं टी.वी. से मनोज सिंह वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार अग्रवाल , संतोष तिवारी, लक्ष्मी नगर से नीरज पांडे,ओखला से असलम जावेद, नेताओं में का.जगदीश चंद्र शर्मा, मलखान सैफी, राजेन्द्र कुमार, भगत सिंह गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले .गायक पप्पु अलंकार , गायक दीपक शर्मा ,राहुल वर्मा, समाजसेवी शिवानंद तिवारी आदी क्षेत्र के कई गन्यमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवियों ने अपनी-अपनी कविता लाल बिहारी लाल के उपर सुनाया उनमें ज्यादा बाहाबही सुरेश मिश्र अपराधी की कविता पर रही-
करे समाज सेवा नित्य पर्यावरणका रखे ख्याल।
क्षेत्र में अजब मिशाल,युग-युग जीयो बिहारी लाल।।
का. जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा- कि लाल बिहारी लाल लाल कला मंच के तहतक्षेत्र के नवोदित बच्चों को रंग अबीर उत्सव के माध्यम से मंच प्रदान करते है एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से उनका भविष्य सवांरने में भी सहयोग करते हैं।। लाल कला मंच एवं लाल बिहारी लाल दोनों के कार्य़ सराहनीय है। अध्यक्षीय वक्तब्य में लोक नाथ शुक्ला ने कहा- कि सेवा सोसायटी पिछले कई सालों से साहित्य ,पर्यावरण एवं संस्कृति के क्षेत्र में बदरपुर,दिल्ली ही बल्कि देश में काफी जाना-पहचाना नाम है औऱ अपने क्षेत्र में काफी काम कर रही है। लाल बिहारी लाल का नाम भी सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में दिल्ली एवं ए.सी.आर में अदब से लिया जाता है। श्री लाल का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है वही भोजपुरी के लिए भी काफी सराहनीय काम कर रहे है । लाल बिहारी लाल ने कहा कि आप लोगो का स्नेह एंव प्यार यूं ही मिलता रहा तो साहित्य ,समाज एवं पर्यावरण के क्षेत्र में प्रयास आगे भी जारी रहेगा। अंत में लाल कला मंच की अध्यक्षा सोनू गुप्ता ने भी लाल बिहारी लाल को पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।