Latest Updates

फॉलो – अनफॉलो और सोशल मीडिया से रिश्तों में मचा उथल – पुथल..!

पंकज सीबी मिश्रा / राजनीतिक विश्लेषक एवं पत्रकार जौनपुर, यूपी

वर्तमान समय में सोशल मीडिया ने कई घर तोड़े है । लोगो ने इसका जमकर दुरुपयोग किया है । कई जगह सोशल मीडिया के रिश्तों ने बनावट का जो रेतीला महल खड़ा किया है वह घातक और जर्जर साबित हुआ है । आपसी समझ में और सहमति में ये सोशल प्लेटफॉर्म खटास का कारण बने है । आधुनिक समाज में और सटीक रहने के लिए सतर्क रहना और सोशल प्लेटफॉर्म पर बुरी नजर से बच के रहना भी जरूरी है । आजकल लोग अपना निजी जीवन धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे जो उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही जिसका लाभ उठा कर अन्य अत्तव उनका दोहन कर रहे। वक्त रहते हमें सोशल जीवन से थोड़ी प्राइवेसी बनानी पड़ेगी। अपना परिवार सोशल मीडिया से दूर रख उनके लिए रीयल लाईफ में जीने के विषय में सोचना होगा । रील लाइफ ने सोशल मीडिया पर असभ्यता और फूहड़ता की सारी सीमाएं लांघ ली है । बच्चो का जीवन सोशल प्लेटफॉर्म के बेदी पर झूल रहा। हर हाथ में मोबाइल फोन ने सामान्य जन जीवन को बिगाड़ के रख दिया है और फिर वैवाहिक जीवन भी अब खतरे ने नजर आने लगा है । कुछ दिन पूर्व आपने मशहूर क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धन श्री के आपसी रिश्ते बिगड़ते देखा । आपने हार्दिक पंड्या,  मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा का केस सुना ।  आप शादीशुदा हैं और आपका और आपकी पत्नी दोनों का सोशल मीडिया अकाउंट है तो आप बहुत सतर्क रहें  । आपके निजी जीवन में  ताकाझांकी का हक आपने पूरी दुनियां को दे रखा है ऐसे में आपके आपसी सम्बन्ध अब हस्तक्षेप के अधीन है और भविष्य में उसका नुकसान आपको इन जैसे चुकाना पड़ सकता है । आपकी पत्नी आपको फॉलो करे है तो दोनों एक दूसरे को फॉलो करते रहे, आपको रेगुलर चेक करते रहना चाहिए कि आप दोनों एक दूसरे को गलती को हाईलाईट ना करे । किसी ने कमी बताकर आपको अनफॉलो तो नहीं कर दिया । कहा जाता है कि वीरेन्द्र सहवाग और आरती अहलावत एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे और आरती की बुआ की शादी वीरेंद्र सहवाग के परिवार में ही हुई थी जिसकी वजह से वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी की शादी के लिए शुरुआत में उनके परिवार वाले तैयार नहीं थे। हालांकि साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी हुई थी और साल 2007 में उनके बड़े बेटे आर्यवीर और साल 2010 में उनके छोटे बेटे वेदांत का जन्म हुआ था। अब लगभग 21 साल साथ रहने के बाद भी जिस तरह की खबरें सहवाग की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही हैं वो काफी दुखद है। उम्मीद है कि ये महज एक अफवाह ही होगी और वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी का रिश्ता जैसे पहले था वैसे ही बना रहेगा। अगर लंबे समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपने अपनी पत्नी के साथ के फोटोज अपलोड नहीं किए हैं तो भी थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि आजकल लोग इन्हीं सब चीजों से आपके वैवाहिक जीवन के बारे में अंदाजा लगाने लगे हैं , एआई का तो कहना ही क्या आपके अच्छे खासे रिश्ते की वाट लगा सकते है । भारतीय क्रिकेटरों युज़वेंद्र चहल और मनीष पांडे के वैवाहिक जीवन के बारे जो भी बातें वायरल हुई उसके लिए कहीं न कहीं इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन जोड़ों द्वारा एक दूसरे को अनफॉलो करना भी रहा था। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है और सोशल मीडिया पर लोग भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के बारे में चर्चा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। काफी दिनों से दोनों के एक साथ की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर नहीं अपलोड हो रही थीं और दोनों काफी दिनों से अलग रह रहे थे। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी कोई पुष्टि नहीं है और न ही वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी से किसी ने इस बारे में अभी तक पूछा है फिर भी तमाम लोग उनकी शादी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *