करोना का भूचाल
करोना ने मचा दिया देश में भूचाल,
अनदेखे साये ने कर दिया बवाल।
देश विदेश में कर दिया अफरा तफरी का हाल,
त्योहारों के उत्सव में कर दिया आतंक।
जनता भय से व्याकुल हैं, सरकार हैं विवश,
पुलिस चिकित्सक सभी मिलकर लड़ रहे जंग।
इस समस्या का एक मात्र अब यही हैं हल,
सभी घर में रहो स्वस्थ और रहो स्वच्छ।
रखो साफ सफाई अपनी और रहो सतर्क,
घर पर रहकर ही करो सरकार की मदद।
लेखनी
पूनम द्विवेदी
23/03/2020
नोयडा