डॉक्टर सुधीर सिंह
जनप्रिय प्रधानमंत्री जी की सबसे प्रार्थना है,
3मई2020 तक लॉकडाउन में हमें रहना है.
देशवासियों को भौतिक-दूरी का पालन कर,
अनुशासित रहते हुए कोरोना को भगाना है.
इस महामारी से जूझने वाले कर्म वीरों का,
सम्मान करते हुए हृदय से पूर्ण सहयोग करें.
गंभीर समस्याओं से हिंदुस्तान गुजर रहा है,
सामूहिक प्रयास से हम उसका समाधान करें.
हमारे बीच जो मजबूर और असहाय भाई हैं,
उनकी मदद करना सबों का पुनीत कर्तव्य है.
संपूर्ण भारतवर्ष अभी एक संयुक्त परिवार है,
त्याग, सेवा और समर्पण ही हमारा संबल है.
प्रधानमंत्री जी की सलाह का सब पालन करें,
कोरोना को भगाने का मिलकर हम शपथ लें.
सामूहिक सत्प्रयास से सबकुछ ही संभव है,
अभी से ही इस शुभकार्य में हमसब लग जाएं.