Latest Updates

रिश्ता

जिंदगी की राह कुछ ऐसी ही होती

जब बेटी का विवाह हो नजदीक

पिता की आँखे डबडबाई  रहती

मानों आँसुओं का बाँध टूट रहा हो

बचपन से पाला पोसा

 वो अब घर छोड़ कर जाना होता है  r

ये नियम तो है ही

किंतु त्यौहार और घर का सूनापन

भर जाता आँसू

बेटी के न होने पर

परिवार का भूख उड़ जाती

बहुत कठिन रिश्ता होता है मध्यांतर का

पिता ही इस बात को समझता है

फिक्र अपनी जगह सही

मगर बिछोह उसकी नींद उडाता

ख्वाब तो रास्ता ही भूल जाते

दिल का टुकडा

उस समय

जिसकी कीमत नहीं

वो बिछड़ जाता है

ये विरहता कुछ सालों

तक ही अपना अभिनय निभाती

फिर भी बेटी तो बेटी है

पिता की याद उसे और

पिता को बिटियाँ

की फिक्र सताती

पिता के बीमार होने पर

बेटी ही संदेशा देकर हाल पूछती

फिर झूटी आवाज दोहराती

मै ठीक हूँ

तुम अपना ख्याल रखना

ये संवेदना बूढ़े होने तक चलती है

मायका मायका होता

स्वतंत्र तितली फिर से उड़ना चाहती

पिता की बगियाँ में

समय वापस उसके निर्वहन के लिए बुलाता है

रिश्ता बेटी का ऐसा क्या

जो हर वक्त आँखों में आँसू लाता है संजय वर्मा दृष्टि ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *