बड़ौदा : बड़ौदा की सम्पादक व सोशल एक्टिविस्ट माधुरी घोष को रविवार13 अक्टूबर शाम गुजरात के अहमदाबाद स्थित ‘रेडक्रॉस सोसायटी’ के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित भव्य आयोजन में “अमीर सत्या फाउन्डेशन , हिसार ” द्वारा “एशिया अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको हिन्दीतर प्रदेश गुजरात से उत्कृष्ठ महिला पत्रिका ‘संगिनी आपकी हमसर’ के संपादन / प्रकाशन के साथ ही अपने “संगिनी फाउंडेशन ” के द्वारा गरीब, पिछड़े, असहाय लोंगो को शिक्षा, चिकित्सा, स्वावलंबी बनाने सहित उनमें जागरूकता जागृत करने के क्षेत्र के में किये जा रहे महनीय कार्यों के लिए मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
इस सम्मान समारोह में गुजरात के पूर्व विधान सभा स्पीकर किरीट भाई सोलंकी, सांसद डॉ. महेंद्र मुंजपरा, गुजरात की महिला चेयरपर्सन लीलाबेन अंकोलिया, सेलिब्रिटी रुझान खम्भाटा आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अमीर सत्या फाउंडेशन की नेशनल प्रेसीडेंट अमन लवली मोगा, राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री सुखदर्शन सिंह, गुजरात स्टेट को कॉर्डिनेटर अंकित पांचाल, स्टेट प्रेसीडेंट हंसाबेन उदेशा आदि भी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि माधुरी घोष पिछले सात वर्ष से महिला जागृति एवम शसक्तीकरण के लिए “संगिनी आपकी हमसफ़र” मासिक पत्रिका का प्रकाशन संपादन कर रही है वहीं अपने स्वयम सेवी संगठन “संगिनी फाउंडेशन” द्वारा महिला जागृति, शसक्तिकरण, गरीब ,पिछड़े, आदिवासी समुदायों के मध्य कई प्रकार के सेवा प्रकल्प चला रही है जिनमे अन्न, वस्त्र, नोटबुक, दवाओं के निशुल्क वितरण के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है।
माधुरी घोष को इस गौरवमयी “एशिया अवार्ड” से सम्मानित किए जाने पर साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों व मित्रों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।