डॉक्टर सुधीर सिंह
मजाक करने में गजब का मजा है,
वशर्ते कि मजाक मे मन मिला हो.
मजा के लिए बस मजाक कीजिए,
कहीं नहीं उसमें गिला-शिकवा हो.
मजाक करने में जीवन का मजा है,
उस मजा का भरपूर मजा लीजिए.
मजाक का लहजा जो समझते हैं,
उनके साथ ही मजाक भी कीजिए.
मजाक मन को हराभरा कर देता है,
आत्मीयजनों का मन बहला देता है.
वक्त का बीतना भी पता नहीं चलता,
लगता है वक्त भी मजाक कर रहा है.
जिनके विचार में छल व कपट नहीं,
उनके मजाक में मिठास ही मिठास.
जिसके मन में दगाबाजी व धोखा है,
उसके मजाक में खटास ही खटास.
मानव-जीवन में मजाक जरूरी है,
मस्ती के लिए इंसान की मजबूरी है.
मजाक में मैंने चंद पंक्तियां लिखी हैं,
इसका मजा सुहृद के लिए जरूरी है