लो कर गए प्रवेश नए वर्ष में फिर हम
बस देखते रहे गुज़रते पलों को हम l
जाता हुआ साल इतिहास लिख गया
क्या पाया हमने खोया सब हिसाब लिख गया
कुछ हसरतें थीं दिल में जो पूरी न हो सकीं
कुछ पल खुशी के साथ मेरे नाम लिख गया
लेकर नई आशाएं बढ़ें सबके अब कदम
लो कर गए प्रवेश नए वर्ष में फ़िर हम l
स्वागत में नए वर्ष का कुछ दीप यों जले
दुनिया के किसी कोने में अँधियारा न पले
हो शान्ति समृद्धि का उजियारा हर तरफ़
आतंक, महाव्याधि से छुटकारा भी मिले
दुनिया में किसी पर न हो कोई अब सितम
लो कर गए प्रवेश नए वर्ष में फ़िर हम l
नूतन वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें
-अजय कुमार पाण्डेय