महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा के मीडिया विभाग में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर को *“डिजिटल मीडिया में हिंदी की ताकत और संभावनाएँ”* विषय पर विशेष व्याख्यान और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार, संपादक एवं प्रकाशक श्री मनमोहन शर्मा (शरण) रहे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने हिंदी भाषा की अहमियत पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को ईमानदारी, वफादारी और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल ग्रुप कैप्टन प्रो. ओ. पी. शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और जीवन में संघर्षों के बावजूद निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 12 सितंबर 2025 को आयोजित भाषण, हिंदी कविता पाठ और कहानी वाचन प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को श्री मनमोहन शर्मा (शरण), मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता, प्रोफ़ेसर नीलू तिवारी, डिप्टी डीन अकादमिक और डॉ. शम्भू शरण गुप्ता, विभागाध्यक्ष, मीडिया विभाग ने पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गुरु पूजा से हुई। विभागाध्यक्ष डॉ. शम्भू शरण गुप्ता, ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डिप्टी डीन अकादमिक ने विभाग को ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में संकाय सदस्य डॉ. ऋतू गर्ग ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन बीएजेएमसी की छात्रा हर्षिता सिंह और छात्र आर्यवीर झा ने किया। इस अवसर पर मीडिया विभाग के डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. मोनिका गौर, डॉ. ऋतू गर्ग, अरविन्द कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, मोहन सिंह रावत समेत बीएजेएमसी और एमएजेएमसी के सभी छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
पूरे आयोजन ने छात्रों को न केवल हिंदी पत्रकारिता और लेखन की बारीकियों से परिचित कराया, बल्कि जीवन में परिश्रम और मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
