अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच द्वारा विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल आनलाइन भारत को जाने कार्यक्रम में शिखा पोरवाल वैकुंवर कनाडा से संचालन करेंगीं। डाँ शिल्पा शिप्री जी भी उनके साथ संचालन की बागडोर सम्हालेंगी। विश्व के श्रेष्ठतम कवि संचालकों को संचालन का दायित्व सौंपा गया हैं।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. ममता सैनी तंज़ानिया कर रही है तथा पूरे विश्व से 50 से अधिक देश के 300 से अधिककवि,साहित्यकार,गीतकार,सिंगर,व व्यवस्थापक हिस्सा ले रहे है। आयोजन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय भजन सिंगर श्री अनूप जलोटा ने किया व 37 दिन चलने बाले इस कार्यक्रम का संचालन विश्व के श्रेष्ठ संचालक करने वाले कवि करेंगे,इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के राज्यगीत,व महिमा चौपाई दोहा के माध्यम से कवियों व साहित्यकारों के माध्यम से फेसबुक लाइव के माध्यम से होगा, कार्यक्रम के सहयोगियों में सी ए. राकेश सैनी जी ( तंज़ानिया) ,सी ए. अजय गोयल जी तन्जानिया,सारिका फलोर केन्या,बिनीता श्रीवास्तव, भारत,गोविन्द गुप्ता भारत,जितेंद्र भारद्वाज,ललिता माथुर तंज़ानिया ,शिल्पी विसारिया,विकास मिश्रा,डॉ. शंभु पवार,सहित अन्य सहयोगी है ,
इस पूरे कार्यक्रम को संकलित कर एक ग्रन्थ प्रकाशित होगा, इसके अलावा सभी रचनाकारों की चौपाइयों का गायन कर एक वीडियो एल्बम तैयार की गई है जिसमें मुख्यतः 6 गायकों का योगदान रहा। गायकों में डॉ. अंजलि बजाज,केन्या विक्की प्रसाद, नोएडा, मानसी प्रधान, भारत रुखसार खान, छत्तीसगढ़, वंदना शर्मा, छत्तीसगढ़ और अब्दुल आरिफ खान, छत्तीसगढ़ है।