गाने की पंक्तियाँ हैं ईस्ट और वेस्ट इंडिया इज दा बेस्ट , यहाँ पर मैंने इसी भाव को लिखा है ‘ईस्ट और वेस्ट’ बड़ा गाँव इज दा बेस्ट
जी हाँ
दिनांक भी अद्भुत 02022022 और कार्य भी अद्भुत हुआ ,
मेरे पूज्य ताऊजी पंडित चन्द्र प्रकाश शाश्त्री जी के नाम से बलदेव पार्क , पूर्वी दिल्ली में रोड का नामकरण हुआ , यह पूरे बड़े गाँव परिवार के लिए गौरव के पल थे , है और रहेंगे , यह दिनांक अद्भुत संकेत दे रही है जिसमे 2 अंक बार बार आ रहे हैं और विशेष यह कि अब दो भाइयों के नाम से रोड का नामकरण हो चूका है , पूज्य पिताजी पंडित रमेश चन्द्र शर्मा ‘रामायणी’ मार्ग जो 6 वर्ष पूर्व लाजवंती गार्डन में हुआ जो पश्चिमी दिल्ली में है ,
यदि हम बड़ा गाँव (जो आगरा जिले में आता है) की बात करें तो गाँव क्षेत्रफल के हिसाब से छोटा है पर वहां से निकले दो भाइयों के नाम से दिल्ली जैसे महानगर , देश की राजधानी में यह दुर्लभ एवं अद्भुत संयोग बना है , बड़ा गाँव परिवार भी बहुत बड़ा है जिसमे से एक ने ईस्ट, और एक ने वेस्ट के क्षेत्रवासियों , शासन, प्रसाशन का आशीर्वाद पाया, यह प्रभु कृपा का जीवंत स्वरुप है