“माँ तुझे सलाम “
सीमा गुप्ता (मशहूर शायरा एवं समाजसेवी) लबो पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती “ देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना जी का ये शेर माँ शब्द के आस्तित्व को पूरी तरह से सार्थक करता है. माँ जो इस धरती पर खुद भगवन का ही स्वरुप है…
