Latest Updates

भव्य कल्चरल सोसाइटी द्वारा 11वें रंग महोत्सव को सफल आयोजन

पिछले दिनों दिसंबर हर शनिवार और हर रविवार 11वें रंग महोत्सव को सफल आयोजन नई दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर के भव्य थिएटर स्टूडियो में किया गया। इस भव्य रंग महोत्सव में दर्शकों ने खूब आनंद लिया। इस भव्य रंग महोत्सव में 7 नाटकों का मंचन और एक करोके सिंगिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। इस रंग महोत्सव में पहला नाटक था “चक्कर पे चक्कर”(विरसा आर्ट्स थिएटर) इसके निदेशक थे लक्की कश्यप,इसमें दूसरा नाटक था “जनपथ किस”(मुखौटा थिएटर ग्रुप) निदेशक साक्षी झा,इसमें तीसरा नाटक था “सैयां भए कोतवाल”(नटशाला थिएटर ग्रुप) निदेशक विष्णु ग्रोवर। इसमें चौथा नाटक था “बकरा हलाल कर गया”(भव्य कल्चरल सोसाइटी) निदेशक संजय अमन पोपली और मंजीत सिंह।इस नाटक के लेखक और गीतकार है प्रेम भारती जी और गायक हैं मनोज हैरी जी।जहां हमारे मुख्य अतिथि है रवि कपूर जी सोशल वर्कर और निशा त्यागी लेखक कवित्री व रंगकर्मी। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होंने अपना कीमती समय हमारे इस भव्य रंग महोत्सव को दिया।

पांचवा प्रोग्राम था “एक शाम मस्तानी”(भव्य कल्चरल सोसाइटी) करोके सिंगिंग प्रोग्राम। छटा नाटक था “मंत्र”(Pulpit Theatre Group)निदेशक मनु सिंह रावत। सातवां नाटक था”पार्क”(गुरुकुल थिएटर क्लब)निदेशक विष्णु ग्रोवर। आठवां नाटक था “डॉक्टर डॉक्टर”(The River Group)निदेशक विकास शर्मा। इस 11वें भव्य रंग महोत्सव के आयोजक श्री संजय अमन पोपली ने हमारे न्यूज पेपर के संपादक श्री मनमोहन शरण जी को बताया कि हम उन सभी थिएटर ग्रुप का जिन्होंने इस रंग महोत्सव में अपने नाटक को प्रस्तुत किया उनका आभार व्यक्त करते हैं और इसके साथ ही दर्शकों का भी आभार प्रस्तुत किया और उनके लिए कहा कि जो आपने इतनी संख्या में आकर हम सबको अपना प्यार दिया उसका हम शुक्रिया अदा करते है। साथ ही उन्होंने सभी दर्शकों से ये निवेदन भी किया कि हमें आशा है कि आगे भी हमें ऐसे ही दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहेगा।


सूचना : 1मार्च से हर शनिवार और रविवार को 12वें भव्य रंग महोत्सव का आयोजन भव्य थिएटर स्टूडियो में किया जा रहा है। इच्छुक ग्रुप अपनी एंट्री संजय अमन पोपली को इस नंबर पर भेज सकते हैं। Mob.: 9650605060

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *