Latest Updates

राष्ट्रपति ने किया विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन

नई दिल्ली : पुस्तक प्रेमियों के लिए 1 फरवरी 2025 से 52वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज हो चुका है. जो आगामी 9 फरवरी तक रहेगा. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में इसका उद्घाटन किया. विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन ही भारी संख्या में साहित्य प्रेमी मेला घूमने पहुंचे. इस बार मेले में 2000 से ज्यादा बुक स्टॉल्स लगाए गए हैं. 50 से ज्यादा देश शामिल हुए हैं. पुस्तक मेला घूमने आए लोगों ने बताया कि वह सालभर इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. साथ ही अपनी पसंदीदा किताबों की एक लिस्ट लेकर आते हैं और उनकी तलाश में जुट जाते हैं.

दिल्ली में 52वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज : इंटरनेशनल रिलेशंस और पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट रखने वाली पुष्पा ने बताया कि वह हर साल पुस्तक मेला घूमने आती हैं. पुस्तक मेले के अंतिम दिन से ही वह नई किताबें खरीदने की विश लिस्ट बनाना शुरू कर देती है. इससे पूरे साल भर का एक गोल निश्चित हो जाता है कि अब कौन सी किताबें पढ़नी हैं. यह एक ऐसा आयोजन है जहां हर तरह की किताबें आसानी से मिल जाती हैं. वहीं शिक्षा मंत्रालय और नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजन भी अच्छे से किया जाता है जिससे किताबें तलाशने में ज्यादा समय नहीं लगता.

इंटरनेशनल बुक फेयर खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 तक है. स्कूल यूनिफॉर्म में आने वाले छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहां प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. वहीं सामान्य पब्लिक के लिए 20 रुपए और बच्चों के लिए 10 रुपए प्रवेश शुल्क है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *