दिल्ली हरि नगर आश्रम के प्रसिद्ध पंडित श्री निवास शर्मा देवज्ञ से उत्कर्ष मेल ब्यूरो चीफ मनोज कुमार ने पूछा कि दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कब तक सीबीआई और ईडी के चंगुल में फंसे रहेंगे। तो प्रसिद्ध पंडित श्री निवास शर्मा देवज्ञ ने उत्कर्ष मेल ब्यूरो चीफ मनोज कुमार को बताया कि मनीष सिसोदिया अपनी जन्म कुंडली के कारण कानून पचड़े से अभी नही निकल पाएंगे। और उन्होंने बताया कि दिए गए। अभिलेख 05-02-1972 जन्म समय : 07.15 pm जन्म स्थान : हापुड़
उत्तर प्रदेश के अनुसार सिसोदिया जी की कुंडली सिंह लग्न एवं तुला राशि बनती है। जिस मे चंद कुंडली के सप्तम भाव मे स्थति राहु इनके राजनैतिक कैरियर को ख़राब करेगा। तथा दूसरी ओर चंद्र से छठे भाव मे स्थति गुरु इनके स्वास्थ्य को कमजोर करेगा। एवं शत्रुओ को बढ़ाएगा। इनके लग्न कुंडली के अनुसार इनके सप्तम घर मे इन दिनों सूर्य एवं शनि से बनने बाले ग्रहण योग के चलते कोर्ट से क़ानून रिलीफ मिलती नजर नहीं आ रही है। और इनके लग्न कुंडली के दशम भाव मे मंगल का गोचर जन्म के शनि के ऊपर होने से परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। दिन्नाक 24-08-2008 से मनीष जी पर शनि की दशा है। जिसमें 09-07-2023 तक शनि / शनि / शनि है। ज़ो चंद्र एवं लग्न दोनों ख़राब योग बनाते है। इस के बाद कुछ रिलीफ मिल जाये लेकिन 30-10-2023 को जब राहु मीन राशि मे आएगा बंधन मुक्त योग बनने के कारण क़ानून निजायत परमानेंट रूप से मिलना सम्भव होगा