जांगिड़ ब्राह्मण शाखा सभा
उत्तम नगर
पुस्तक विमोचन समारोह
जांगिड़ ब्राह्मण जिला दक्षिणी पश्चिमी एवं शाखा सभा उत्तम नगर के सौजन्य से प्रभु श्रीराम जयंती रामनवमी के शुभ अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला द्वारका मोड़ के परिसर में मासिक हवन यजमान युगल श्री रामपाल ‘जांगिड’ एवं युगल श्री जय भगवान मलिक के सानिध्य में किया गया। हवन के उपरांत श्री रामपाल ‘जांगिड’ द्वारा लिखित एवं सद्य प्रकाशित आध्यात्मिक पुस्तक ‘भगवत प्राप्ति के साधन’ का विमोचन समारोह श्री पी० सी० पतंजलि पूर्व उपकुलपति पूर्वांचल एवं भागलपुर विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।
विशिष्ट अतिथि श्री ओ० पी० शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज , द्रोणाचार्य राजसिंह, डा०(प्रोफेसर )बी० पी०शर्मा, डा० हरीश शर्मा H.O.D. सफदरजंग अस्पताल, निगम पार्षद श्री पवन राठी, श्री सुरेन्द्र कौशिक, प्रदेश सभा कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगदीश खंडेलवाल,श्री बी.एन शर्मा ( G.S), श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज अध्यक्ष श्री गंगादीन जी, G.S. श्री देशराज, श्री अतर सिंह काला(शिरोमणी सभा), श्री सत्यपाल वत्स पूर्व अध्यक्ष विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट, श्री चन्द्र पाल भारद्वाज पूर्व महामंत्री महासभा , जांगिड़ वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष श्री देवी सिंह, विश्वकर्मा महासंगठन श्री रामकिशन शर्मा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, BJP( OBC मोर्चा ) श्री कृष्ण आसौदा , श्री देवमणि, श्री हीरालाल शर्मा, श्री बी० एस० शर्मा(विमोचन प्रभारी) , डा० मनमोहन शर्मा अनुराधा प्रकाशन, मंच संचालक मास्टर जगदीश शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, जिला अध्यक्ष श्री गुलज़ारी लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, श्री महावीर प्रसाद जिला अध्यक्ष,उत्तम नगर अध्यक्ष श्री अनिल जांगिड़ एवं कार्यकारिणी की गरीमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ।
समारोह में उपस्थित माननीय अतिथियों एवं सामाजिक बन्धुओं का स्वागत स्वागत जिला अध्यक्ष श्री गुलजारी लाल जांगिड़, श्री अनिल कुमार जांगिड़ अध्यक्ष शाखा सभा उत्तम नगर एवं श्री रामपाल जांगिड़ (पुस्तक लेखक) द्वारा किया गया।विमोचन समारोह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से पधारे सामाजिक कार्यकर्ताओं, निकट संबंधियों , मित्रगण, पारिवारिक सदस्यों के रूप में लगभग १२५ महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जलपान एवं प्रसाद( भोजन) की व्यवस्था श्री रामपाल शर्मा के परिवार एवं शाखा सभा उत्तम नगर की कार्यकारिणी के सहयोग से प्रशंसनीय रही।
विमोचन समारोह के शुभ अवसर पर श्री रामपाल ‘जांगिड’ द्वारा उत्तम नगर शाखा को दीप प्रज्ज्वलन हितार्थ अखंड ज्योति दान स्वरूप प्रदान की गई।
श्री रामपाल ‘जांगिड'(पुस्तक लेखक) द्वारा पुस्तक के लेखन के,उद्देश्य, लेखन सुची, ध्यानाभ्यास, आध्यात्मिक जीवन शैली के अनुसरण का निवेदन करते हुए समारोह में उपस्थित माननीय अतिथियों का धन्यवाद किया।
श्री रामपाल शर्मा जी ने अपने अनुभव इस पुस्तक में समेटे है।यह पुस्तक समाज के लिए बहुत लाभदायक है।
श्री रामपाल जी और इनके परिवार के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
अनिल जांगिड़, अध्यक्ष
जय भगवान मलिक, सचिव