सन् १९२३ में स्थापित “अखिल भारतवर्षीय श्री आह्वान ब्राह्मण महासभा(पंजी)” के अहवान पर, भारत की १४ अन्य राष्ट्रीय ब्राहमण संघठनों के प्रतिनिधियों के सानिध्य में, दिंनाक २७ मार्च, २०२२ को
“राष्ट्रीय ब्राहमण महासम्मेलन” का आयोजन होने जा रहा है
स्थान : दिल्ली कर्णाटक संघ के ऑडिटोरियम में, राव तुला राम मार्ग, दिल्ली ११० ०२२
समय : प्रात: ११.०० बजे से
महासम्मेलन में निम्नलिखित विचारणीय विषयों पर चिंतन-मंथन करके भविष्य की रणनीति बनेगी
० ब्राह्मण समाज की वर्तमान समस्याएं एवम निदान
० राष्ट्रीय ब्राहमण आयोग का गठन
० संविधान की धारा (३०) का धारा (२२) के अनुसार संशोधन अथवा समाप्ति
० राष्ट्रीय ब्राहमण समन्वय समिति / प्रतिनिधि सभा की स्थापना
० श्री परशुराम राष्ट्रीय वेद-विद्यालय एवम शास्त्र अनुसन्धान संस्थान की स्थापना
महासम्मेलन का उद्घाटन – प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय जी, पूर्व कुलपति – श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय करेंगे
इस अवसर पर सभी समाचार पत्रों के संपादक, संवाददाता और फोटोग्राफर सादर आमन्त्रित हैं.
अग्रिम धन्यवाद सहित
ओम प्रकाश वशिष्ठ
मुख्य संयोंजक