हमारा प्यारा हिन्दुस्तान
#bharat #hindustan #hindikavita #umakantbhardwaj जीवन पथ को सुगम बनाओ, वक्त गुजरता जाने दो। मेहनत करो रात दिन मन से,तुम अभाव भर जाने दो॥ व्यस्त रखो स्वयं को तुम,वांछित अर्जित कर पाओगे। गुजरा कब दुर्दिन वक्त,चाहकर भी नहीं जान पाओगे॥ आदर्श करो प्रस्तुत नव पीढ़ी,मार्ग यही अपनाने दो। जीवन पथ को सुगम बनाओ,वक्त गुजरता जाने दो॥ …