पावन होली की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉक्टर सुधीर सिंह
पावन होली की हार्दिक शुभकामनाएं,हर हिंदुस्तानी यहां सुखी-समृद्ध रहे।सबों के मन में रहे भाईचारे का भाव,प्रगति-पथ पर सब सदा अग्रसर रहे। प्रेमपूर्ण परिवेश के रंग में रंग जाने से,फाग का राग दिल गाने लग जाता है।थिरकने लगता है अधर गीत सुनकर,ढोल,मृदंग पर थाप बरसने लगता है। गुलाल की खुशबू से भींगा माहौल,वसंत का एहसास कराने…
